कर्मचारियों का कहना है कि जब तक एनपीएस निरस्त नहीं होता तब तक प्रबंधन के योगदान को 14 फीसदी तक बढ़ाने की मांग है। इसके अलावा कर्मचारी चाहते हैं कि साधारण बीमा कंपनियों का विलय हो। इससे कंपनियों को मजबूती मिलेगी। वहीं, सभी संवर्गों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की जाए।
प्रदर्शन में अनिल वर्मा, हरीश उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, सीएल गौतम, संतोष कुमार, शिवेन्द्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि 21 फरवरी को आधे दिन धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी।