scriptलखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला | UP Crime News 5 people brutally murdered in Lucknow by son | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला

UP Crime News: नए वर्ष की शुरुआत में राजधानी में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। एक 24 वर्षीय युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।

लखनऊJan 01, 2025 / 02:37 pm

Sanjana Singh

UP Crime News
play icon image

UP Crime News

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में एक 24 वर्षीय युवक अरशद ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने अरशद को हिरासत में ले लिया है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें-आलिया (9 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष), रहमीन (18 वर्ष), और अल्शिया (19 वर्ष) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी अरशद, जो आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला है, को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

नए साल पर बेटे का खौफनाक कदम, मां ने पार्टी के लिए नहीं दिए पैसे तो दी जान

30 दिसंबर को लखनऊ घूमने गया था परिवार 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा का रहने वाला ये परिवार 30 दिसंबर को नया साल मनाने के लिए लखनऊ घूमने आया था। 31 दिसंबर 2024 की रात को जब पूरा शहर नए साल की जश्न मना रहा था तो 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। 

पुलिस ने क्या कहा?

लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया, “आज सुबह सूचना मिली कि इस होटल के एक कमरे में 5 शव मिले हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है। 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं। वे 30 तारीख को यहां आए थे। उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे। पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी।”

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला

ट्रेंडिंग वीडियो