ये भी पढ़ें- कोरोनाः अगर हैं बीमार, तो घबराए नहीं, घर बैठे जांच से लेकर अस्पताल में दाखिले तक अपनाएं ये Steps नए मामलों के दर ने डिस्चार्ज रेट को पछाड़ा- जिस दर से नए मरीज सामने आ रहे हैं, उसने डिस्चार्ज हो रहे मरीजों के रेट को काफी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 4,517 लोग डिस्चार्ज हुए, तो इसके करीब पांच गुना नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,73,84,344 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़, लगाई गई है। इनमें से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः यूपी पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ेंगी आगे? सांसद ने की मांग, कहा- लाशों का ढेर लगा है यहां यूं बढ़े कोरोना केस
तारीख- कुल नए मामले- मौतें- लखनऊ में केसेस
1 अप्रैल – 2600- 9- 935
2 अप्रैल – 2967- 16- 940
3 अप्रैल – 3290- 14- 1041 4 अप्रैल – 4164- 31- 1129
5 अप्रैल – 3999- 13- 1133 6 अप्रैल – 5928- 30- 1188
7 अप्रैल – 6023- 40- 1333
8 अप्रैल – 8490- 39- 2369
9 अप्रैल – 9695- 37- 2934 10 अप्रैल – 12787- 48- 4059 11 अप्रैल – 15500 – 67 – 4444
12 अप्रैल – 13685- 72 – 3892
13 अप्रैल- 18021- 84 – 5382 14 अप्रैल – 20510 – 67-