scriptयूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात | UP corona update cm yogi says remain alert until vaccine comes | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात

यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है।

लखनऊAug 16, 2020 / 04:28 pm

Abhishek Gupta

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 141122 पहुंचा, अब तक 2280 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 141122 पहुंचा, अब तक 2280 की मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को कोरोना के 4,454 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 156423 पहुंच गई है। इनमें 51,537 का इलाज जारी है, तो 1,00,432 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 2,449 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ है, जहां 7462 एक्टिव केस हैं। सीएम योगी ने सभी कोविड-19 के दृष्टिगत लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया है और कहा है कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, क्योंकि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनती है, तब तक सावधानी बरतकर ही इसके प्रसार को रोक सकते हैं।
सीएम योगी ने रविवार को टीम 11 संग बैठक कर मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी सभी जनपदों में कोविड से हो रही मृत्यु का ऑडिट करें। कोविड-19 के दृष्टिगत बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। एल-2, एल-3 अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए।
37,86,633 की हुई टेस्टिंग-

यूपी स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 90,914 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 सैंपल्स की जांच की गई है। शनिवार को 5 सैंपल के 2,640 पूल लगाए गए जिसमें से 500 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 130 पूल लगाए गए जिसमें से 23 में पॉजिटिविटी देखी गई। उन्होंने कहा कि अब तक सर्विलांस से 58512 इलाकों में 1,75,44,890 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,82,78,830 लोग रहते हैं। प्रदेश में 24,686 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 51658 लोग जा चुके हैं इनमें से 26972 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो