इस आधार पर जारी होगा 12वीं का रिजल्ट 12वीं के छात्रों का परिणाम उनके 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जायेगा। अगर 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे तब उस स्थिति में 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों को लिया जायेगा। इंटरमीडिएट के जिन संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें सामान्य रूप से प्रमोट कर दिया जायेगा।
इस आधार पर जारी होगा 10वीं का रिजल्ट हाईस्कूल का रिजल्ट परीक्षार्थियों की नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों और उनके 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जायेगा। हाईस्कूल के जिन संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हे सामान्य रूप से 11वीं कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जायेगा।
अंकों में सुधार का भी मिलेगा अवसर छात्रों को अंकों में सुधार का अवसर दिया जाएगा। वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों को आगामी हाईस्कूल परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार, एक विषय में अथवा अपने सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अंको में सुधार करने का अवसर प्राप्त होगा।