script  School Time: UP में 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश | UP Basic Education Department issues new order regarding change in timings of schools up to class 8 | Patrika News
लखनऊ

  School Time: UP में 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

New School Time 2024 : यूपी फिर बदला स्कूलों का समय यह जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने नए टाइम टेबल का आदेश जारी करते हुए सूचना जारी की हैं।

लखनऊJun 27, 2024 / 08:34 am

Ritesh Singh

New School Time

New School Time

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम ने नए टाइम टेबल का आदेश जारी कर दिया है।

नए समय के अनुसार स्कूलों का संचालन

28 जून से स्कूल खुल रहे हैं। शुरुआत के दो दिन, शुक्रवार 28 जून और शनिवार 29 जून को स्कूल का समय सुबह 7.30 से 10 बजे तक रहेगा। उसके बाद, सोमवार 1 जुलाई से स्कूल का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
28 जून और 29 जून का समय

शुरुआत के दो दिन

सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक

यह भी पढ़ें

खुशखबरी! दस लाख तक घटी LDA के फ्लैटों की कीमत, जल्द जारी होगा आदेश 

1 जुलाई सोमवार 1 जुलाई से नया समय

सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
यह भी पढ़ें

 LDA: लखनऊ में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की गूंज, तालकटोरा में दहशत का माहौल

बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। नए समय सारिणी के अनुसार, छात्र सुबह जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगे और दोपहर में घर लौट सकेंगे, जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें राहत मिलेगी।
इस बदलाव से संबंधित अधिक जानकारी और दिशा-निर्देश स्कूलों में प्रधानाध्यापकों को भेज दिए गए हैं ताकि समय पर इसका पालन सुनिश्चित किया जा सके।

Hindi News / Lucknow /   School Time: UP में 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो