वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट जलमग्न हो गया है, जिससे शवों के दाह संस्कार में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां नदीं का जलस्तर 67.54 मीटर पहुंच गया है। पूर्वांचल में गंगा के जलस्तर में मिर्जापुर, बलिया, चंदौली, गाजीपुर. प्रयागराज, बलिया और भदोही तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गाजीपुर और बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं।
बांधों का जलस्तर भी बढ़ा- यूपी में प्रमुख बांधों का भी जलस्तर बढ़ रहा है। झांसी में माताटीला बांध का जलस्तर एक हजार फीट को पार कर गया है। वहीं सुकुवां-ढुकुवां बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है। उधर ललितपुर में शहजाद बांध में भी पानी का स्तर बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन बांध के गेट फिलहाल नहीं खोले गए हैं। मिर्जापुर रिहंद बांध का जलस्तर 847.7 फिट पहुंच पाया है। जो पिछले साल की तुलना में तीन फिट कम है।