घटनास्थल पर मंत्री रवाना वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम और परिवहन राज्यमंत्री को दुर्घटनास्थल का दौरा करने के आदेश जारी किये हैं। सीएम ने निर्देश दिये हैं कि
दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह जांच के लिए घटनास्थल का दौरा करें। जानकारी के मुताबिक दोनों मंत्री मौके पर जाने के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए। इसके अलावा आगरा में हुए बस हादसे पर रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान वहीं इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को पांच का लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं। सीएम ने हादसे की जांच के भी निर्देश दिये हैं।
हादसे में 29 लोगों की मौत आपको बता दें कि लखनऊ से गाजियाबाद जा रही अवध डिपो की जनरथ बस आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे झरना नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में लगभग 50 लोग सवार थे। 29 शवों को निकाल लिया गया है। हादसे की शिकार बस को नाले से निकाला जा चुका है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
घायलों की सूची – मोहम्मद अदीब, 23 साल, लखनऊ, – प्रियांशी, 23 साल, लखनऊ, – गौरव, 31 साल, लखनऊ, – जुनैद आलम, 27 साल, मुरादाबाद, – अर्पित, 24 साल, इलाहाबाद