निवेश से कीमत में आया उछाल जानकारों का कहना है कि, युद्ध शुरू होने पर उस लड़ाई शामिल देशों की करेंसी का महत्व खत्म होने लगता है। निवेशक सोने-चांदी में निवेश शुरू कर देते हैं। एक बुलियन कारोबारी के अनुसार, सोने-चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होती है। ऐसे में युद्ध के डर से सभी देशों ने सोने-चांदी में निवेश शुरू कर दिया है। हालात ठीक नहीं हुए तो कीमतों में और उछाल आएगा।
लखनऊ में सोने-चांदी का भाव 26 फरवरी –सोना-51,720 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
चांदी-64,000 रुपए प्रति किलो
24 फरवरी –सोना-51,650 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
चांदी-66,000 रुपए प्रति किलो
22 फरवरी –सोना-50,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)
चांदी-64,400 रुपए प्रति किलो
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार एक सुबह और दूसरे शाम को जारी किए जाते हैं। सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय सरकार की ओर घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। बस थोड़े इंतजार के बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
रेट देशभर में सर्वमान्य इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं।