यूपी से मुंबई और दिल्ली जाना होगा आसान, अब चलेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी डीटेल
पत्रिका न्यूज नेटवर्कलखनऊ. कोरोना काल में बंद हुईं ट्रेनों को रेलवे ने फिर से चलाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश से मुंबई और दिल्ली जैसे कई बड़े शहरों को ट्रेनें अलग-अलग दिन चलेंगी। रेलवे के इस आदेश के बाद यात्री इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं। ये सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं, जो हफ्ते में एक-दो-तीन दिन चलेंगी। रेलवे के नए आदेश के मुताबिक, 24 जनवरी से मऊ से आनंद विहार के बीच ट्रेन नंबर- 05025 चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते दो दिन रविवार और मंगलवार को मऊ से सुबह 10.55 बजे चलेगी। शाम 7 बजे लखनऊ पहंचने के बाद आंनद विहार अगली सुबह 3 बजे पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से ट्रेन नंबर- 05026 हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 1.25 बजे चलेगी। ट्रेन अगली सुबह 5.40 बजे पर मऊ पहुंचेगी।
चलेंगी ये ट्रेनें इसके साथ ही बांद्रा से लखनऊ के बीच ट्रेन नंबर- 09033 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह 5.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे लखनऊ और शाम 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर- 09034 गोरखपुर से सुबह 3.25 बजे पर चलकर बांद्रा अगले दिन दोपहर 2.25 बजे पहुंचेगी। वहीं गोरखपुर से आनंद विहार के बीच ट्रेन नंबर- 05057 28 जनवरी से हर गुरुवार को गोरखपुर से चलेगी। वापसी में 05058 ट्रेन हर बुधवार को आनंद वि़हार से शाम 5.10 बजे चलेगी और अगली सुबह 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन नंबर- 05074 टनकपुर से सिंगरौली के बीच 3 फरवरी से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 8.25 बजे चलेगी और शाम 7.55 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर- 05073 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सिंगरौली से चलेगी. ट्रेन नंबर- 05076 टनककर से शक्तिनगर के बीच हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 05075 शक्तिनगर से टनकपुर के बीच हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।