लखनऊ. हर साल की तरह इस साल भी ट्रेनों के संचालन पर कोहरे की मार पड़ी है। विंटर सीजन में सामान्य से काफी कम की संख्या में ट्रेनें चल रही हैं। केवल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले कर यात्री ही ट्रैवल कर रहे हैं। इसलिए अगर आप विंटर सीजन में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट और साथ ही जिनके समय में बदलाव किया गया है उनकी लिस्ट चेक कर लें।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द धनबाद-लखनऊ होते हुए अमृतसर जानेवाली कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना स्पेशल को 30 जनवरी तक रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को कोलकाता और हर सोमवार और गुरुवार को अमृतसर से चलती थी। इसके अलावा 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी। कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी। गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव 05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे जाएगी। 05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया गया है।
02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे रवाना होगी। 02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन 20.00 बजे जाएगी। 02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 15.40 बजे चलेगी।
05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी। 05909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन 10.20 बजे रवाना होगी। 05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अब लालगढ़ से 19.50 बजे खुलेगी।