scriptRain Alert in UP: 14 जून के बाद UP में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान | There will be torrential rains in UP after June 14 | Patrika News
लखनऊ

Rain Alert in UP: 14 जून के बाद UP में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Rain Alert in UP: प्रदेश के लोगों को 14 जून के बाद हीट वेब और लू से राहत मिलने का अनुमान है। IMD ने बताया है कि 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से मानसून यूपी की तरफ बढ़ रहा है।
 

लखनऊJun 12, 2023 / 08:41 am

Prashant Tiwari

 there-will-be-torrential-rains-in-up-after-june-14
इस वक्त उत्तर भारत समेत पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। पिछले एक हफ्ते से ज्यादा प्रदेश का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना है। रविवार को 45 डिग्री से ज्यादा तापमान के साथ झांसी सबसे गर्म शहर रहा। लेकिन प्रदेश के लोगों को 14 जून के बाद हीट वेब और लू से राहत मिलने का अनुमान है। IMD ने बताया है कि 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से मानसून यूपी की तरफ बढ़ रहा है।
14 जून के बाद सूबे में होगी जोरदार बारिश
प्रदेश में चल रही हीटवेव और लू के बीच IMD ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 जून के बाद हवाओं में नमी आ जाएगी और प्रदेश को लू से राहत मिल जाएगी। वहीं, करीब 1 हफ्ते की देरी से चल रहे मानसून के कारण 14 जून के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।

यह भी पढ़ेंछ UP News: चोरी की बाइक दौड़ा रहे थे दरोगा, पीड़ित ने गाड़ी वापस दिलाने के लिए SP से लगाई गुहार

झांसी में 16 जून से होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून यूपी की तरफ 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जिससे 20 जून के बाद से प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चन्द्र के अनुसार कल पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है, लेकिन बुन्देलखण्ड में 16 जून से तीन दिन तक झमाझम बारिश के आसार हैं, जबकि 12 जून को बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, महोबा और जालौन में धूल भरी आंधी चल सकती है।
आज और कल पड़ेगी भयंकर गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज और कल भयंकर गर्मी पड़ने के आसार है। दोनों दिन प्रदेश में अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। वहीं, दोनों ही दिन 24 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी। फिलहाल आज प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन हीटवेव को लेकर जरूर चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Lucknow / Rain Alert in UP: 14 जून के बाद UP में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो