Latest Update:मौसम का मिजाज बदल गया है। आईएमडी ने आज पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही पांच जिलों में आज बज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्ववतीय इलाकों में आज बर्फबारी के भी आसार हैं।
लखनऊ•Jan 16, 2025 / 08:12 am•
Naveen Bhatt
उत्तराखंड में आज बारिश, बर्फबारी और बज्रपात का पूर्वानुमान है
Latest Update:मौसम से आज करवट बदल ली है। तड़के से ही आसमान घने बादलों से ढका हुआ है। आज सुबह से हल्की बूंदाबादी भी हो रही है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी आज राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। आज राज्य में 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक राज्य में कल मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 18, 19 और 20 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम हल्का कोहरा छा सकता है। 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य के 3300 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।
Hindi News / Lucknow / Latest Update:पूरे प्रदेश में आज बारिश, भीषण गर्जना के साथ बज्रपात का अलर्ट