कानपुर मंडल के इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज व औरैया में अबतक एक भी आवेदन नहीं आए हैं। कानपुर नगर में एक और कानपुर देहात में दो आवेदन जमा हुए हैं। प्रदेश के 25 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी आवेदन नहीं आया है। या फिर यूं कहे कि यहां के शिक्षक खुद को काबिल समझते हैं। यहां के शिक्षकों को आवेदन करने के लिए जागरूक किया जा रहा।
प्रयागराज में सबसे अधिक जागरूकता
प्रयागराज से पांच शिक्षकों ने आवेदन किया है। आजमगढ़, सिद्धार्थनगर व आजमगढ़ से चार, बस्ती, फिरोजाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और सीतापुर से तीन-तीन आवेदन हुए। 21 जनपदों से दो-दो और 18 जनपदों से एक-एक आवेदन हुए। प्रदेश भर में मात्र गिने चुने शिक्षकों ने ही आवेदन किया।
31 तक कर सकते हैं दावा
निदेशक, बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार, शिक्षकों के लिए आवेदन करने का अभी भी समय है। 31 मई तक शिक्षक प्रेरणा वेब पोर्टल www.prernaup.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
– अध्यापक पुरस्कारों में राजनीतिक पहुंच बड़ी वजह
– अपने स्तर से किए गए कामों का संकलन न कर पाना
– डिजिटल के प्रति प्रशिक्षण के बावजूद जागरूक न होना
– आवेदन करने में आत्मविश्वास की कमी, पहले लेते अनुमति