scriptIPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ी, जानिए किसे कितनी मिली राशि | Seven players from Uttar Pradesh in Indian Premier League mega auction, know who got how much money | Patrika News
लखनऊ

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ी, जानिए किसे कितनी मिली राशि

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

लखनऊNov 26, 2024 / 03:58 pm

Prateek Pandey

IPL Auctions
IPL 2025 Mega Auction: इन खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार (RCB; ₹10.75 करोड़), यूपी के पूर्व कप्तान नितीश राणा (राजस्थान रॉयल्स; ₹4.2 करोड़), समी रिज़वी (दिल्ली कैपिटल्स; ₹95 लाख), विप्रज निगम (दिल्ली कैपिटल्स; ₹50 लाख), जीशान अली (सनराइजर्स हैदराबाद; ₹40 लाख), यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल (लखनऊ सुपरजायंट्स; ₹30 लाख) और स्वस्तिक चीकारा (RCB; ₹30 लाख) शामिल हैं।

पांच खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से हुए रिटेन

इनके अलावा यूपी के पांच अन्य खिलाड़ी पहले से ही अपनी-अपनी टीमों द्वारा रिटेन किए जा चुके हैं। इनमें ध्रुव जुरेल (RR; ₹14 करोड़), कुलदीप यादव (DC; ₹13.25 करोड़), रिंकू सिंह (KKR; ₹13 करोड़), यश दयाल (RCB; ₹5 करोड़) और मोहसिन खान (LSG; ₹4 करोड़) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, पति ने सुला दिया मौत की नींद, 7 माह पहले हुई थी शादी

लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान ने हाल ही में UPT20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वह 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने।

Hindi News / Lucknow / IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ी, जानिए किसे कितनी मिली राशि

ट्रेंडिंग वीडियो