फॉर्म भरने के लिए 12वीं पास होना जरूरी
इस भर्ती में एलिजिबल होने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है। इसके अलावा, कैंडिडेट को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जहां से वे अप्लाई करेंगे।
फॉर्म को ऑफलाइन जमा करना है
कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियों के साथ ग्राम पंचायत या विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा जाना चाहिए। कैंडिडेट्स अपना डाक्यूमेंट्स रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं। या फिर खुद जाकर भी दे सकते हैं। अगर आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म डॉक से भेज रहे हैं तो लिफाफे के ऊपर अपना एड्रेस जरूर लिखें।
यह भी पढ़ें-10वीं पास लोगों के लिए 11 हजार रुपए प्रति महीने की नौकरी
इन बातों का रखें ख्याल
कैंडिडेट्स को इस बात का ख्याल रखना है कि गलत तरीके से भरा फॉर्म, अधूरा, ओवर राइटिंग, बिना सिग्नेचर, बिना फोटो वाला एप्लिकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। फॉर्म जमा करते समय उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट अटैच करने होंगे।
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
मेरिट लिस्ट को तैयार करने की तारीख- 9 फरवरी से 16 फरवरी
अपॉइंटमेंट लेटर को बांटने की तारीख – 25 फरवरी से 27 फरवरी