scriptअखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा के यह दिग्गज नेता | Sanjay Seth and Surendra Singh Nagar joins BJP | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा के यह दिग्गज नेता

– मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के करीबी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल- नीरज शेखर के बाद संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने भी ली बीजेपी की सदस्यता

लखनऊAug 10, 2019 / 01:36 pm

Hariom Dwivedi

BJP

अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा के यह दिग्गज नेता

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे संजय सेठ (Sanjay Seth) और सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। संजय सेठ को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का काफी करीबी नेता माना जाता था। बीते सोमवार को दोनों ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार को दोनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। आपको बता दें कि राज्यसभा में संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था। भाजपा इन दोनों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
यह भी पढ़ें

आखिर अखिलेश का साथ क्यों छोड़ रहे हैं यूपी के बड़े नेता, वोटरों को जोड़े रखना बड़ी चुनौती

लोकसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी के लिए कुछ भी आसान नहीं है। अब तक समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुके हैं। बीते सोमवार को सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ ने इस्तीफा दिया था तो उनसे पहले नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने उच्च सदन से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली थी। सूत्रों की मानें तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से बातचीत फाइनल होते ही सपा के दो और राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा छूने की जुगत में बीजेपी, सपा-बसपा के यह सांसद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा के यह दिग्गज नेता

ट्रेंडिंग वीडियो