ओवर चार्जिंग से बचें मोबाइल को ओवरचार्ज करने से उसकी बैटरी पावर खराब हो सकती है और फट भी सकती है।
फोन कवर है जरूरी स्मार्टफोन को सेफ्टी के लिए कवर की जरूरत होती है। इससे फोन को लुक मिलने के साथ ही उसकी सेफ्टी भी बढ़ जाती है। अगर आपने फोन पर कवर लगाया हुआ है तो उसके गिरने पर भी वह खराब नहीं होगा।
स्क्रीन कार्ड फोन को सुरक्षित करने के लिए आपको सबसे पहले उसमें स्क्रीन गार्ड लगाना चाहिए। इससे फोन की स्क्रीन स्क्रैच से सुरक्षित रहती है और गिरने से भी इससे सुरक्षा प्रदान की जाती है।
डिलीट करें ऐसे ऐप्स आजकल स्मार्टफोन में पहले से ही कुछ ऐप्स इंस्टॉल होते हैं। इसके साथ ही उसमें कुछ विजेट्स होते हैं। इनमें कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो आपके काम के नहीं होते और उनसे बैटरी जल्दी खत्म होती है।
पासवर्ड भी जरूरी लखनऊ से मोबाइल शॉप विक्रेता शांतनु सिंह कहते हैं कि मोबाइल को कुछ टिप्स से सेफ रखा जा सकता है। फोन के लिए कवर होने के साथ-साथ उसे सीक्रेड कोड या पासवर्ड से लॉक रखना चाहिए। इसी के साथ कुछ ऐप्स जिस पर आपके पर्सनल डाटा हों, उसे भी लॉक रखना चाहिए। इससे प्राइवेसी लीक का खतरा नहीं रहता।