इलेक्ट्रॉनिक वालेट की तहर होगी डिजिटल रुपेया आरबीआई यूपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधिकारिक डिजिटल मुद्रा इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट की तरह ही होगी। इस वॉलेट के संदर्भ में सरकार की ओर से गारंटी दी जाएगी, जिस तरह की गारंटी नोटों को लेकर दी जाती है। सूत्र का कहना है कि डिजिटल करेंसी में भारतीय मुद्रा के विशिष्टता शामिल होंगे। यह मुद्रा को इस तहत से समझा जा सकता है कि यह ऐसी डिजिटल मुद्रा होगी जिसको भारत सरकार की तरफ से आरबीआई डिजिटल मुद्रा को तैयार जारी करेगी, जिसे अगले वर्ष 2023 तक जारी कर दिया जाएगा।
पीएम ने दिया था डिजिटल करेंसी पर बल नोटबंदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल करेंसी को लागू करने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि डिजिटल करेंसी लागू होने के बाद काफी फायदा होंगे। जहां एक ओर नोटों की अपेक्षा ये सुरक्षित होगी वहीं डिजिटल रुपये के बाद लेन-देन भी काफी आसान होगा। नोटों की चोरी और लूट की घटनाओं में भी कमी आएगी, जिसके बाद से लगातार डिजिटल करेंसी को लागू करने व आधिकारिक मान्यता देने के लिए काम जारी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि वर्ष 2023 की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आधिकारिक तौर पर डिजिटल करेंसी को जारी कर देगी।
ये भी पढ़ें:
यूपी के चुनाव में होगी देश के सबसे लंबे और सबसे ताकतवर आदमी की परीक्षा अभी प्राइवेट कंपनी दे रही डिजिटल करेंसी की सुविधा वर्तमान में तमाम कंपनियों की ओर से डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाते हैं। इस प्लेटफार्म के तहत कंपनी बैंक से पैसे का लेनदेन कर ग्राहकों को डिजिटल करेंसी के लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन जब सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर डिजिटल करेंसी को जारी कर दिया जाएगा तो बैंक से ग्राहक सीधे तौर पर लेन-देन कर सकेंगे।