यह भी पढ़े –
यूपी सरकार दे रही ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ का लाभ, तुरंत करें आवेदन आवदेन ऑनलाइन ही सबमिट होगा गौरतलब है कि अभ्यार्थियों को आवदेन ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा। किसी अन्य माध्यम से आवदेन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में और कोई मौका नहीं दिया जाएगा और विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। इसके बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। दरअसल, अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरुष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं। इसी तरह से महिला शाखा के 74 और पुरुष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं।
यह भी पढ़े –
यूपी में तीन हजार ग्राम पंचायत सचिवों की जल्द होगी भर्ती शिक्षा विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी बता दें कि अभ्यर्थियों को यदि कोई जानकारी चाहिए तो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन जारी की है। ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com या हेल्पलाइन मो.नं0 9454452588 पर फोन करके या व्हाट्सएप कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है। हालांकि कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की कॉल उपलब्ध रहेगी। वहीं राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।