scriptखुशखबरी: यूपी में लेक्चरर और असिस्टेंट टीचर्स पदों पर भर्ती जल्द, इस दिन से करें आवेदन | Recruitment for the posts of lecturers and assistant teachers in UP soon | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी: यूपी में लेक्चरर और असिस्टेंट टीचर्स पदों पर भर्ती जल्द, इस दिन से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज यूपी के 123 सहायक अध्यापकों और 1272 प्रवक्ताओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इसके तहत छह अक्टूबर, 2022 के अपराह्न से पोर्टल खोला जाएगा। जिससे अभ्यार्थी 10 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊOct 04, 2022 / 10:34 am

Jyoti Singh

recruitment_for_the_posts_of_lecturers_and_assistant_teachers_in_up_soon.jpg

Recruitment for the posts of lecturers and assistant teachers in UP soon

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने बड़ी खुशखबरी दी है। जिसके तहत यूपी के 123 सहायक अध्यापकों और 1272 प्रवक्ताओं के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए छह अक्टूबर, 2022 के अपराह्न से पोर्टल खोला जाएगा। जिससे अभ्यार्थी 10 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि इन सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि अभ्यार्थी एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का चयन करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े – यूपी सरकार दे रही ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ का लाभ, तुरंत करें आवेदन

आवदेन ऑनलाइन ही सबमिट होगा

गौरतलब है कि अभ्यार्थियों को आवदेन ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा। किसी अन्य माध्यम से आवदेन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में और कोई मौका नहीं दिया जाएगा और विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। इसके बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। दरअसल, अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरुष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं। इसी तरह से महिला शाखा के 74 और पुरुष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं।
यह भी पढ़े – यूपी में तीन हजार ग्राम पंचायत सचिवों की जल्द होगी भर्ती

शिक्षा विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी

बता दें कि अभ्यर्थियों को यदि कोई जानकारी चाहिए तो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन जारी की है। ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com या हेल्पलाइन मो.नं0 9454452588 पर फोन करके या व्हाट्सएप कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है। हालांकि कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की कॉल उपलब्ध रहेगी। वहीं राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी: यूपी में लेक्चरर और असिस्टेंट टीचर्स पदों पर भर्ती जल्द, इस दिन से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो