scriptक्रिकेटर रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई ! पिता तूफानी सरोज ने पूरी बात बताई  | Cricketer Rinku Singh's engagement with SP MP Priya Saroj! Father Toofani Saroj told the whole story | Patrika News
लखनऊ

क्रिकेटर रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई ! पिता तूफानी सरोज ने पूरी बात बताई 

Rinku Singh and Priya Saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा संसद प्रिया सरोज के शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने अलीगढ में रिंकू सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की है। आइये बताते हैं क्या है पूरी बात ? 

लखनऊJan 17, 2025 / 08:22 pm

Nishant Kumar

Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh and Priya Saroj: क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का रिश्ता तय हो गया है। उनका रोका जौनपुर के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ हुआ है।

क्रिकेट जगत में जाना-माना नाम है रिंकू सिंह 

Rinku Singh
Rinku Singh
रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। पिछले दो वर्षों से टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी वनडे सीरीज का एलान होना बाकी है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि रिंकू को जगह मिलती है या नहीं। 

सबसे कम उम्र की सांसद हैं प्रिया सरोज 

Priya saroj
प्रिया सरोज ने मात्र 25 साल की उम्र में सांसद बनने का गौरव हासिल किया है। उनके पिता, तूफानी सरोज, तीन बार सांसद रह चुके हैं।
प्रिया सरोज के पिता, तूफानी सरोज, मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। प्रिया सरोज देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं और मात्र 25 साल की उम्र में सांसद बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा, प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
यह भी पढ़ें

8th Pay Commission: यूपी के शिक्षकों में खुशी की लहर, सैलरी, पेंशन और छुट्टी में होगा इजाफा

 

पिता ने बताई पूरी सचाई 

इस संबंध और खबर पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया गया कि सगाई की खबर गलत है लेकिन प्रिया और रिंकू के रिश्ते को लेकर बातचीत जरूर हुई थी। प्रिया सरोज के पिता, विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार ने हमारे बड़े दामाद, जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं, के माध्यम से रिंकू और प्रिया के रिश्ते की बात की थी। हालांकि, सगाई की खबर पूरी तरह से गलत और आधारहीन है।

Hindi News / Lucknow / क्रिकेटर रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई ! पिता तूफानी सरोज ने पूरी बात बताई 

ट्रेंडिंग वीडियो