scriptEngineers Announced:सात घंटे ही काम करेंगे इंजीनियर, अफसरों के नहीं उठाएंगे फोन | Engineers will work only for seven hours, officers will not answer phones | Patrika News
लखनऊ

Engineers Announced:सात घंटे ही काम करेंगे इंजीनियर, अफसरों के नहीं उठाएंगे फोन

Engineers Announced:डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ पेयजल निगम ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जल निगम के एमडी को आंदोलन का नोटिस भेजते हुए ऐलान किया कि वह केवल सात ही घंटे ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा वह कोई अन्य काम नहीं करेंगे। यहां तक की वह आला अफसरों के फोन भी नहीं उठाएंगे।

लखनऊJan 17, 2025 / 05:38 pm

Naveen Bhatt

Drinking Water Corporation Engineers Association has announced agitation in Uttarakhand.

उत्तराखंड में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है

Engineers Announced:इंजीनियरों ने पेयजल निगम प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने निगम के एमडी को आंदोलन का नोटिस भेज दिया हे। मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने 27 जनवरी से केवल सात घंटे ही ड्यूटी करने की ठान ली है। वह केवल सात घंटे ऑफिस टाइम में ही काम करेंगे। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने जल निगम के एमडी को भेजे आंदोलन नोटिस में कहा कि अपारदर्शी तरीके से आचार संहिता के बीच में तबादले किए गए हैं। तत्काल ऐसे तबादला आदेशों को निरस्त किया जाय। कहा कि बिना दोष के इंजीनियरों को निलंबित किया जा रहा है। दूसरी ओर ठेकेदारों और उच्च अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। मानक अनुसार स्टाफ दिए बिना ही लक्ष्यों की पूर्ति का दबाव इंजीनियरों पर बनाया जा रहा है।

पोल खोल आंदोलन भी चलाएंगे

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने एमडी जल निगम को आंदोलन नोटिस भेजते हुए ऐलान किया कि मांगों के पूरा न होने पर 27 जनवरी से सिर्फ सात घंटे ऑफिस टाइम तक ही काम किया जाएगा। इसके अलावा कोई काम नहीं किया जाएगा। किसी भी विभागीय उच्च अधिकारी का फोन रिसीव नहीं किया जाएगा। एक फरवरी से पोल खोल अभियान शुरू होगा। पूरे राज्य में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / Engineers Announced:सात घंटे ही काम करेंगे इंजीनियर, अफसरों के नहीं उठाएंगे फोन

ट्रेंडिंग वीडियो