script2000 के नोट आखिर वापस क्यों ले लिए गए? RBI ने बताई फैसले के पीछे की वजह | RBI withdraws Rs 2000 Note Why RBI Withdraw 2000 Notes | Patrika News
लखनऊ

2000 के नोट आखिर वापस क्यों ले लिए गए? RBI ने बताई फैसले के पीछे की वजह

RBI withdrawn Rs 2000 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की घोषणा की है। आखिर ये फैसला क्यों किया है।

लखनऊMay 20, 2023 / 10:55 pm

Rizwan Pundeer

2000 Notes

2000 Notes: दो हजार के नोटों को बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

rbi withdrawn Rs 2000 Notes: सरकार के 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की घोषणा की है। इस ऐलान के साथ ही भाजपा नेताओं ने इसे बेहतरीन फैसला बताना शुरू कर दिया है। वहीं विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि आखिर क्यों नोट आया था और क्यों बंद कर दिया गया। आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट बंद किए हैं तो इसके लिए अपने बयान में कहा है कि ये तो बहुत पहले से तय था।
आरबीआई ने क्या कहा है?
आरबीआई ने कहा है कि भारत सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद करेंसी की कमी का संकट पैदा हो रहा था। इसे खत्म करने के लिए आरबीआई ने आईबीआई एक्ट की धारा 24(1) के तहत 2 हजार के नोट जारी किए गए थे। जैसे-जैसे बाजार में करेंसी की कमी पूरी हुई ये नोट छापना बंद कर दिया गया। साल 2018-19 के बाद से दो रुपए के नोट नहीं छापे जा रहे थे।
आरबीआई ने आगे कहा कि छपाई बंद होने के बाद बीते 2-3 साल में 2 हजार रुपए के नोट धीरे-धीरे आम इस्तेमाल से भी बाहर हो रहे थे। अब इसे पूरी तरह वापस लेने का फैसला लिया गया है। RBI का कहना है कि दो हजार रुपए के नोटों को वापस लेने का ये फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया है। बैंक ने कहा है कि सितंबर तक सभी लोग 2 हजार के नोट बैंक में जमा करा दें।

Hindi News / Lucknow / 2000 के नोट आखिर वापस क्यों ले लिए गए? RBI ने बताई फैसले के पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो