लिव-इन में रहते थे लोहिया
50 और 60 के दशक में सार्वजनिक जीवन में रहते हुए कोई शख्स लिव-इन रिलेशन के बारे में शायद सोच भी नहीं सकता था। राम मनोहर लोहिया जीवन भर रमा मित्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे। दोनों बिना शादी किए साथ-साथ रहे। रमा मित्रा दिल्ली के मिरांडा हाउस में प्रोफेसर थीं। लोहिया न सिर्फ लिव-इन में रहते थे, बल्कि इसे उन्होंने ढकने-छुपाने की भी कोशिश नहीं की।
रोमा सरकारी आवास में लोहिया के साथ ही रहती थीं
लेखक अयूब सैयद ने अपनी किताब ‘ट्वेंट ट्बुलेंट ईयर्सः इनसाइट्स इन टू इंडिय़न पॉलिटिक्स’ में 60 के दशक के नेताओं पर काफी कुछ लिखा है। किताब में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है। वो 1967 के लोकसभा चुनाव के दौरान लोहिया का इंटरव्यू लेने गए थे।
लोहिया-रमा के लव लेटर पर छपी है किताब
लोहिया अपने राजनीतिक और समाजितक जीवन के चलते अक्सर रमा मित्रा से दूर भी रहते थे। ऐसे में दोनों के एक-दूसरे को खत लिखा करते थे। लोहिया खत में रमा को इला, इलू और इलुरानी लिखा करते थे। दोनों के प्रेम पत्रों की किताब भी प्रकाशित हुई है।
आरिफ का सारस अगर ना मिला तो आंदोलन होगा, अखिलेश की योगी सरकार को चेतावनी
कैसे मिले थे लोहिया और रोमा
राम मनोहर लोहिया उत्तर प्रदेश तो रोमा मित्रा बंगाल से आती थीं। 30 के दशक में लोहिया जर्मनी के हमबोल्ट विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान रोमा भी विदेश में थीं, तभी दोनों की मुलाकात हुई थी। देश लौटकर दोनों ही आजादी की लड़ाई में कूद गए। जिसने दोनों को करीब ला दिया। दोनों के बीच प्रेम पनपा और फिर दोनों साथ रहने लगे।