पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) से गोमती नगर तक किया जाएगा। ट्रेन प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और अयोध्या धाम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगी।
Gold and Silver Rate Today: लखनऊ में सोने और चांदी के नए दाम: जानें 18 कैरेट के ताज़ा रेट
चेन्नई से गोमतीनगर (06001) शेड्यूल तारीखें: 08, 15, 22 जनवरी; 05, 19, 26 फरवरी 2025प्रस्थान: दोपहर 2:20 बजे (चेन्नई सेंट्रल से)
पहुँच: तीसरे दिन दोपहर 2:15 बजे (गोमतीनगर)
रूट: गुडुर, नेल्लूर, विजयवाड़ा, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, अयोध्या धाम
तारीखें: 11, 18, 25 जनवरी; 08, 22 फरवरी और 01 मार्च 2025
प्रस्थान: तड़के 3:45 बजे (गोमतीनगर से)
पहुँच: तीसरे दिन (चेन्नई सेंट्रल)
रूट: अयोध्या धाम, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, विजयवाड़ा
UP में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, मुठभेड़ों में 232 से अधिक अपराधी ढेर, 12,000 अपराधी गिरफ्तार
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 19 कोच लगाए हैं। इनमें 17 स्लीपर कोच और 2 एसएलआर (सामान और गार्ड कोच) शामिल हैं।
श्रद्धालुओं के लिए सीधी कनेक्टिविटी: धार्मिक स्थलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या तक आसान पहुँच।
आरामदायक यात्रा: स्लीपर कोच की पर्याप्त व्यवस्था।
भक्तों की सुविधा: टिकट बुकिंग और ट्रेन संचालन में विशेष ध्यान।
New Year पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रोडवेज बस का किराया हुआ कम
महाकुंभ 2025: रेलवे की बड़ी तैयारीमहाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन न केवल चेन्नई और लखनऊ के बीच यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि महाकुंभ के दौरान देशभर के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक पहुँचने में मदद करेगी। महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए चेन्नई से गोमतीनगर तक कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे की एक बड़ी पहल है। यह ट्रेन न केवल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि धार्मिक स्थलों तक पहुँच को भी आसान बनाएगी। रेलवे की यह पहल महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है।