इंस्पेक्टर पीजीआई को जमकर फटकारा
मुख्तार आंसारी से मिलने राजा भैया पहुंचे तो वहां फस्र्ट फ्लोर की सीढिय़ों पर तैनात रिटायर्ड सैन्यकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिक की तो इस दौरान समर्थकों ने अभद्रता की। जब पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो इंस्पेक्टर पीजीआई को फोन पर जमकर फटकारा। इंस्पेक्टर पीजीआई तत्काल मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं। पीजीआई में मंगलवार शाम से ही बाहुबली के असलहाधारी समर्थक और उनके गुर्गे जगह-जगह पर तैनात हो गए थे। बुधवार सुबह से करीबी और परिचितों के अलावा बाहुबली के खास लोगों का अस्पताल आना-जाना शुरू हो गया।
इस दौरान बाहुबली सये मिलने वालों को उनके समर्थकों की स्कैनिंग से होकर गुजरना पड़ा। पूर्व बाहुबली विधायक अभय सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्तार का हालचाल लिया।
मुख्तार से मिलने बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री महफूज किदवई, विधायक वीरेंद्र यादव समेत कई नेता, कारोबारी, अधिकारी और प्रतिष्ठित लोग पीजीआई पहंचे थे। दोपहर करीब एक बजे तक पीजीआई में इतनी अराजकता फैल चुकी थी कि सुरक्षाकर्मियों ने रोक-टोक लगानी शुरू कर दी तो इसको लेकर बाहुबली विधायक के समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।