scriptमुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचे राजा भैया सहित कई दिग्गज | Raja Bhaiya many dignitaries reached to meet Mukhtar | Patrika News
लखनऊ

मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचे राजा भैया सहित कई दिग्गज

इंस्पेक्टर को लगी फटकार। नेताओं ने कर दी पीजीआई की व्यवस्था अस्त-व्यस्था।
 

लखनऊJan 11, 2018 / 09:07 pm

Ashish Pandey

Raja Bhaiya and Mukhtar ansari

Raja Bhaiya and Mukhtar ansari

लखनऊ. मुख्तार अंसारी दो दिन तक पीजीआई में एडमिट थे। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर बांदा जेल से यहां एसजीपीजीआई के कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। जब उनके शुभचिंतकों और समर्थकों को इस बात की खबर लगी तो वे उनका हाल जानने के लिए पीजीआई पहुंचने लगे। मुख्तार को देखने राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, पूर्व विधायक अभय सिंह समेत कई दिग्गज पहुंचे। इस दौरान पीजीआई की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मुख्तार अंसारी कार्डियो विभाग के आईसीयू में भर्ती थे, वहां उनसे मिलने वाले और समर्थकों का आना जाना था जिससे एफ ब्लाक के फस्र्ट फ्लोर पर भर्ती मरीजों और तीमारदारों तक को दिक्कतें उठानी पड़ी। मरीजों से मिलने वालों को सीढिय़ों के बजाए काफी दूर स्थित लिफ्ट से भेजा गया। इस दौरान बाहुबली से मिलने के लिए लोग और उसने समर्थक बेरोकटोक आते-जाते रहे।
इंस्पेक्टर पीजीआई को जमकर फटकारा
मुख्तार आंसारी से मिलने राजा भैया पहुंचे तो वहां फस्र्ट फ्लोर की सीढिय़ों पर तैनात रिटायर्ड सैन्यकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिक की तो इस दौरान समर्थकों ने अभद्रता की। जब पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो इंस्पेक्टर पीजीआई को फोन पर जमकर फटकारा। इंस्पेक्टर पीजीआई तत्काल मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं। पीजीआई में मंगलवार शाम से ही बाहुबली के असलहाधारी समर्थक और उनके गुर्गे जगह-जगह पर तैनात हो गए थे। बुधवार सुबह से करीबी और परिचितों के अलावा बाहुबली के खास लोगों का अस्पताल आना-जाना शुरू हो गया।
इन दिग्गजों ने जाना मुख्तार का हाल
इस दौरान बाहुबली सये मिलने वालों को उनके समर्थकों की स्कैनिंग से होकर गुजरना पड़ा। पूर्व बाहुबली विधायक अभय सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्तार का हालचाल लिया।
सुरक्षा कर्मियों से हुई धक्का-मुक्की
मुख्तार से मिलने बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री महफूज किदवई, विधायक वीरेंद्र यादव समेत कई नेता, कारोबारी, अधिकारी और प्रतिष्ठित लोग पीजीआई पहंचे थे। दोपहर करीब एक बजे तक पीजीआई में इतनी अराजकता फैल चुकी थी कि सुरक्षाकर्मियों ने रोक-टोक लगानी शुरू कर दी तो इसको लेकर बाहुबली विधायक के समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।

Hindi News / Lucknow / मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचे राजा भैया सहित कई दिग्गज

ट्रेंडिंग वीडियो