दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों ने डाला डेरा, अगले पांच दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का ने जारी किया बुलेटिन
आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर स्थित है। दूसरी ओर, देश के अधिकांश अन्य क्षेत्रों में आगामी सप्ताह के दौरान वर्षा गतिविधि कम होने का अनुमान है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में कल में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 17 तारीख तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की बौछार देखने को मिलेगी। हालांकि, अब एक या दो जगहों को छोड़ दें तो कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में भी मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मेघ गर्जन, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।