scriptRailway News: काशी विश्वनाथ समेत कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव; जानें नई टाइमिंग और रूट | Railway News: Several trains, including Kashi Vishwanath Express, have been cancelled. New timings and routes | Patrika News
लखनऊ

Railway News: काशी विश्वनाथ समेत कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव; जानें नई टाइमिंग और रूट

Railway News: वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज रेलखंड के दोहरीकरण और जंघई यार्ड रीमॉडलिंग के चलते काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, पंजाब मेल समेत कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। जानें, किन-किन ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा।

लखनऊSep 03, 2024 / 08:30 am

Ritesh Singh

train

train

Railway News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं. एवं वाराणसी-जंघई-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेलखंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपर सेक्शन में रेलवे का दोहरीकरण और जंघई यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। इस नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

 kitchen budget pulses prices: गरीबों की थाली हुई महंगी : दाल, चावल और आटे के दामों में भारी उछाल

निरस्त ट्रेनें

12 से 14 सितंबर: बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस (15107) और लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस (15108)
11 से 14 सितंबर: बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127)
12 से 15 सितंबर: नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128)
12 सितंबर: बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (22541)
13 सितंबर: आनंद विहार-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस (22542)
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Express: लखनऊ से मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन 115 यात्रियों ने किया सफर

मार्ग परिवर्तन (जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ)

20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (10, 11, 12 सितंबर)
20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (13, 14 सितंबर)
20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12 सितंबर)
नीलांचल एक्सप्रेस (3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 सितंबर)
दुर्गियाणा एक्सप्रेस (12, 14 सितंबर)
पंजाब मेल (2 से 21 सितंबर)
जनसाधारण एक्सप्रेस (3 से 22 सितंबर)
वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (3 से 22 सितंबर)
यह भी पढ़ें

रेलवे की सौगात: गोरखपुर-लखनऊ-मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर लें।

Hindi News/ Lucknow / Railway News: काशी विश्वनाथ समेत कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव; जानें नई टाइमिंग और रूट

ट्रेंडिंग वीडियो