scriptभाजपा सांसद संगमलाल गुप्‍ता पिटाई मामले में लालगंज सीओ जगमोहन सिंह यादव निलंबित | Pratapgarh BJP MP Sangam lal Gupta beating case Lalganj CO suspended | Patrika News
लखनऊ

भाजपा सांसद संगमलाल गुप्‍ता पिटाई मामले में लालगंज सीओ जगमोहन सिंह यादव निलंबित

– कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहाकि, मेरा कोई हाथ नहीं

लखनऊSep 26, 2021 / 06:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

sangam lal gupta

Sangamlal Gupta

प्रतापगढ़. Lalganj CO suspended सांगीपुर में हुई मारपीट मामले में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्‍ता की तहरीर पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, व‍िधायक आराधना मिश्र ‘मोना’ समेत 27 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पांच एफआइआर दर्ज की गई है। इनमें 50 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सीएम योगी आदित्यनाथ के नाराजगी जताने के बाद लालगंज सीओ जगमोहन सिंह यादव को गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी के साथ दारोगा तथा बीट सिपाहियों पर भी एक्शन होना तय है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने इस घटना में अपना हाथ होने से साफ-साफ इनकार कर दिया है।
पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्र समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात पर एफआईआर

प्रतापगढ़ सांसद की शर्ट फट गई :- प्रतापगढ़ में कांग्रेस के गढ़ सांगीपुर ब्लाक में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता को मुख्य अतिथि रुप में शामिल किया गया था। इस किसान कल्याण मेले प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक पुत्री अराधना मिश्रा भी मौजूद थी। सांसद संगमलाल गुप्ता देर से पहुंचे। सांसद कुर्सी पर बैठने ही वाले थे कि किसी बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की तथा नारेबाजी शुरू हो गई। कोई कुछ समझ पाता मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेसियों ने सांसद पर भी हमला बोल दिया। जिसमें भाजपा सांसद की शर्ट फट गई।
भाजपा नेता की पिटाई :- भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय की भी कांग्रेसियों ने पिटाई कर दी। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद घटना को लेकर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर जाम लगा दिया है। कार्यकर्ता प्रमोद तिवारी और अराधना मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सीओ जगमोहन सिंह यादव निलंबित :- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह यादव पर सरकारी कार्य में लापरवाही तथा अदूरदर्शिता के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में जगमोहन सिंह यादव लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। गृह विभाग ने एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश को प्रतापगढ़ के मामले में बेहद गंभीर रहने का निर्देश दिया है। आईजी जोन प्रयागराज ने शासन को भेजी रिपोर्ट में सीओ लालगंज और सांगीपुर एसओ के निलंबन की संस्तुति की है।
हमले से मेरा कोई लेना देना नहीं:- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहाकि, इस घटना के लिए भाजपा नेता व उनके समर्थक जिम्मेदार हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपाई लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखते। प्रमोद तिवारी इस घटना में अपना हाथ होने से साफ—साफ इनकार किया है। तिवारी ने फोन पर बताया कि, वह विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में ध्यान आकर्षित करने और अपनी टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। तिवारी ने आरोप लगाया कि गुप्ता ने खुद अपने कपड़े फाड़े थे और हो सकता है कि कार्यकतार्ओं के बीच हाथापाई हुई हो, जो किसी ने मुझे बताया है। किसी ने सांसद पर हमला नहीं किया।
दोषी बक्शा नहीं जाएगा :- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट लिखा है ‘जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में भाजपा सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता पर हमला करने वाले गुंडों के ख़िलाफ़ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Lucknow / भाजपा सांसद संगमलाल गुप्‍ता पिटाई मामले में लालगंज सीओ जगमोहन सिंह यादव निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो