नाबालिग के नाम भी खुल सकता है खाता Post office की RD योजना में 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। एक अभिभावक की तरफ से नाबालिग का खाता भी खुलवाया जा सकता है। 10 वर्ष के ज्यादा के उम्र का नाबालिग है तो उसके नाम से भी खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप जितने चाहे उतने खाते खुलवा सकते हैं।
ले सकते हैं लोन भी Post Office RD योजना के माध्यम से आपको लोन लेने की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं। अगर आपने इस योजना के तहत अपनी 12 किस्तें जमा कर दी हैं तो इसके तहत लोन ले सकते अपने खाते में जमा राशि के 50 फीसद हिस्से तक की रकम लोन के तौर पर लिया जा सकता है। लेकिन लोन पर RD पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। अगर RD की अवधि तक लोन नहीं चुकाया गया तो मैच्योरिटी के रकम में से कर्ज के तौर पर दिये रकम को काट लिया जाएगा।
डिपॉजिट की रकम Post Office की RD योजना में निवेश करने के लिए हर महीने आपको कम से कम 100 रुपये जमा कराना होगा। यदि आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर खुला है, तो आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रुपये जमा कराने होंगे। वहीं, अगर आपने अपना खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के बाद खुलवाया है, तो आपको उसमें महीने की आखिरी तारीख से पहले खाते में रुपये जमा कराने होंगे।
5 साल के लिए खोला जाता है एकाउंट RD अकाउंट 5 साल के लिये खोला जाता है जिसमें 60 महीने में हर महीने खाते में पैसा जमा कराना होगा। RD Account खुलने के 3 साल के बाद ही बंद कराया जा सकता है। इसके लिये पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन देना होगा. खाता बंद कराने के बावजूद जो ब्याज है वो खाताधारक को मिलेगा।
कोई रिस्क नहीं अगर बचत करने की क्षमता कम है और आप किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं तो Post Office RD Scheme निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम साबित हो सकता है। 100 रुपये की बेहद कम राशि से निवेश करने की सुविधा के साथ जमा राशि पर सरकारी सुरक्षा का लाभ भी हासिल होता है।