scriptPM Kisan Samman Nidhi: यूपी के 2 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th installment to be released on 5 October by PM Modi | Patrika News
लखनऊ

PM Kisan Samman Nidhi: यूपी के 2 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के पैसे आज पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।

लखनऊOct 05, 2024 / 08:46 am

Sanjana Singh

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। मंत्रालय के अनुसार, 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की यह किस्त देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को वितरित की जाएगी।

यूपी के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत लगभग 2.25 करोड़ किसान लाभार्थी हैं। आज, 5 अक्टूबर 2024 को, इन किसानों के बैंक खातों में ₹4,985.49 करोड़ की राशि सीधे हस्तांतरित की जा रही है। योजना के शुरू होने से अब तक राज्य के किसानों को कुल ₹74,492.71 करोड़ की सहायता मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को घेरा, अखिलेश यादव को बताया माफिया गैंग का सरदार

2018 में शुरू हुई थी किसान सम्मान निधि योजना

PM-KISAN योजना, जो 2018 में शुरू की गई थी, छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। पिछली, यानी 17वीं किस्त, जून 2024 में जारी की गई थी।

Hindi News / Lucknow / PM Kisan Samman Nidhi: यूपी के 2 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो