scriptGyanvapi update शिवलिंग मिलने के बाद ओवैसी ने कहा कि मस्जिद है मस्जिद ही रहेगा, तीखे हुए भाजपा नेता | Owaisi said that Gyanvapi is a mosque, it will remain a mosque | Patrika News
लखनऊ

Gyanvapi update शिवलिंग मिलने के बाद ओवैसी ने कहा कि मस्जिद है मस्जिद ही रहेगा, तीखे हुए भाजपा नेता

Politician comment on Gyanvapi मुस्लिमों के बड़े नेता माने जाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर में गलत तरीके से सर्वे का आदेश दिया गया है। 1991 में बने धार्मिक स्थल एक्ट के नियम का हवाला देते हुए ओवैसी का कहना है कि कोर्ट की ओर से दिया गया आदेश गलत है। 1991 के एक्ट के तहत धार्मिक स्थलों परिवर्तन के लिए प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

लखनऊMay 17, 2022 / 10:14 am

Prashant Mishra

gyan3.jpg
Politician comment on Gyanvapi ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के बाद अब मामला कोर्ट में हैं। कोर्ट इस पर फैसला लेगा। इसी बीच जानवापी राजनीतिक मुद्दा बन गया है। नेता अपने अनुसार इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं। मुस्लिमों के नेता कहे जानें वाले एआईएमआईएम अकबरुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है कि ज्ञानवापी मस्जित है ओर मस्जित ही रहेगी। इससे पहले ओवैसा कोर्ट के फैसले को भी गलत ठहरा चुके हैं। ओवैसी ने बयान दिया था कि हम पहले ही बाबरी मस्जित तो खो चुके हैं लेकिन अब हम और ओर मस्जित को खोने नहीं देंगे। सिर्फ ओवैसी ही नहीं कई भाजपा के दिग्गज नेता भी इस मुद्दे पर अपने बयानों से सुर्खिंया बटोर रहे हैं। केन्द्र मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ओवैसा को जवाब देते हुए कहा है कि ओवैसी जो जिन्ना बनने की जरूत नहीं है। कोर्ट जो फैसाल लेगी देश को वही मान्या है। उत्तर प्रदेस के डिप्टी सीएम ब्रजेश बाठक ने अपने बयान में कहा कि ज्ञानवारी गंभीर मामला है और यह कोर्ट में है कोर्ट जो भी फैसला करेगी हमें मंजूर है।
पहले दिए जा चुके है नेताओं द्वारा ये कमेंट

Politician comment on Gyanvapi मुस्लिमों के बड़े नेता माने जाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर में गलत तरीके से सर्वे का आदेश दिया गया है। 1991 में बने धार्मिक स्थल एक्ट के नियम का हवाला देते हुए ओवैसी का कहना है कि कोर्ट की ओर से दिया गया आदेश गलत है। 1991 के एक्ट के तहत धार्मिक स्थलों परिवर्तन के लिए प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: सर्वे के दौरान कुएं में मिला शिवलिंग, विष्णु जैन हिन्दू पक्ष के वकील ने किया दावा

नेहरू पर साधा निशाना

ज्ञानवापी सर्वे मुद्दे के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेहरू पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नेहरू की तुष्टीकरण की नीति के चलते काशी, मथुरा, अयोध्या में विवाद की स्थिति हुई है। अगर पहले ही इन स्थानों को लेकर ठोस और मजबूत फैसले लिए जाते तो आज इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ज्ञानवापी मंदिर में हो रहा है सर्वे के दौरान ओवैसी दिए गए बयान का पलटवार किया है। आरजेडी नेता मनोज झा ने भी ज्ञानवापी परिसर में हो रहा है सर्वे को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि आज हम मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर उलझे हुए हैं जबकि देश के लिए कुछ और आवश्यक है। जब तक हिंदू मुस्लिम के मुद्दे में देश उलझा रहेगा देश तरक्की नहीं कर पाएगा। आज हमें वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करने चाहिए और उन मुद्दों पर अधिक फोकस करना चाहिए जो देश को आगे बढ़ा सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Gyanvapi update शिवलिंग मिलने के बाद ओवैसी ने कहा कि मस्जिद है मस्जिद ही रहेगा, तीखे हुए भाजपा नेता

ट्रेंडिंग वीडियो