scriptयूपी में 1.57 लाख ग्रामीणों को मिली घरौनी, योगी सरकार का दावा, राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला बना पहला सूबा | Online Digital Khasra gharauni by Yogi Adityanath in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 1.57 लाख ग्रामीणों को मिली घरौनी, योगी सरकार का दावा, राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला बना पहला सूबा

– ऑनलाइन खसरे का शुभारंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलों के 1.57 लाख ग्रामीणों को बांटी घरौनी

लखनऊFeb 12, 2021 / 04:44 pm

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में 1.57 लाख ग्रामीणों को मिली घरौनी, योगी सरकार का दावा, राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला बना पहला सूबा

यूपी में 1.57 लाख ग्रामीणों को मिली घरौनी, योगी सरकार का दावा, राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला बना पहला सूबा

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 1001 गांवों में 1,57,244 ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति के मालिकाना हक देने संबंधी ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) सौंपने की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन डिजिटल खसरे का भी शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड भी दिया गया। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से ग्रामीण आवासीय अभिलेख प्रदान किये। योगी सरकार ने दावा किया कि यूपी राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला पहला सूबा बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बातचीत भी की। वाराणसी के राजातालाब तहसील के सेवापुरी ब्लाक के बनकट गांंव निवासी रविशंकर से संवाद के दौरान सीएम ने पूछा कि अब आप जमीन के मालिक बन गए हैं, कैसा लग रहा है? इस पर रविशंकर ने कहा कि बहुत अच्छा। सब आपकी कृपा है। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा है।

 

जमीन का मिला मालिकाना हक

मुख्यमंत्री ने भू स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना सालों से अपनी जमीन के मालिकाना हक से वंचितों को उनका जायज हक प्रदान कर रही है। पहले लोग किसी काम से बाहर चले जाते थे तो माफिया उनकी जमीन पर कब्जा जमा लेते थे। दस्तावेज नहीं होने के कारण कानूनी रुप से भी कमजोर हो जाते थे। अब इस दस्तावेज के आधार पर सदैव मालिक बने रहेंगे। जमीन पर कोई कब्जा नहीं जमा सकेगा। इसके साथ इस दस्तावेज के आधार बैंक से ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। वहीं सीएम ने इस योजना से आम जनता को होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए लोगों को इससे फायदे और इससे उनकी आने वाली पीढ‍ियों को होने वाले लाभ से भी अवगत कराया। सीएम ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी लिए और उनके बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

पीएम ने किया था शुभारंभ

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को स्वामित्व योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए देश के जिन छह राज्यों के 763 गांवों के लोगों को घरौनी का वितरण किया था, उनमें सबसे ज्यादा 346 गांव उत्तर प्रदेश के थे। तब यूपी के 37 जिलों के गांवों के आबादी क्षेत्रों में रहने वाले 41,431 लोगों को उनकी आवासीय संपत्ति के दस्तावेज घरौनी मुहैया कराई गई थी। आपको बता दें कि स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। ऐसा इसलिए ताकि संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़े-फसाद की गुंजाइश न रहे।

 

घरौनी पर मिल सकेगा लोन

गांवों की कृषि भूमि, ग्रामसभा, बंजर आदि भूमि का रिकार्ड तो रेवन्यू विभाग के पास होता है। कृषि भूमि का मालिकाना हक दिखाने के लिए खसरा खतौनी बनाई जाती है, लेकिन आबादी में बने घरों का मालिकाना हक के लिए कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं होता। इससे तमाम परेशानियां सामने आती हैं। घरों का बंटवारा होने के बाद भी विवाद समाप्त नहीं होता है। इससे अदालती मुकदमें बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावा गांवों के घरों की यूनिक आईडी नहीं होती। मालिकाना हक नहीं होने से घरों को बैंकों में मॉर्गेज पर नहीं रखा जा सकता है। इस योजना के तहत मालिकाना हक मिलने के बाद खतौनी की तर्ज पर घरौनी बनेगी। जिसके आधार पर ग्रामीण बैंकों से लोन प्राप्त कर सकेंगे। अभी मकान के कागज न होने के कारण बैंक ग्रामीणों को उनके मकान के आधार पर पर लोन नहीं देते थे।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 1.57 लाख ग्रामीणों को मिली घरौनी, योगी सरकार का दावा, राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन करने वाला बना पहला सूबा

ट्रेंडिंग वीडियो