नवंबर ने तोड़ा 103 सालों का रिकॉर्ड, दिसंबर में बारिश या ठंड? जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
UP Weather Update: नवंबर 2024 का महीने ने 103 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2024 का नवंबर महीना सबसे गर्म रहा। दिसंबर की बात करें तो फेंगल तूफान की वजह से ठंड में इजाफा देखा जा सकता है।
UP Weather News of December 2024: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस बार शीतलहर में पिछली बार की तरह इजाफा नहीं हुआ है। बीते नवम्बर महीने में औसत तापमान लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में सामान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि दिसम्बर में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती में तापमान सामान्य से काफी अधिक जा सकता है।
औसत रूप से माना गया है कि दिसम्बर के दौरान छह दिन शीत लहर चलती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल दो से तीन दिन की कमी आने का पूर्वानुमान है। इस महीने शीत लहर के दिन घट कर दो या तीन हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और विश्लेषक अतुल सिंह के अनुसार नवम्बर देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में सबसे गर्म रहा। बीते 103 वर्षों के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान अलग-अलग दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान ने सर्वाधिक स्तर को छुआ है।
लखनऊ में कल से बदलेगा मौसम
कल यानी 3 दिसंबर से लखनऊ का मौसम बदल सकता है। इसकी वजह है कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से हवा का रुख बदला है। पहाड़ों से आने वाली पछुआ दक्षिण पश्चिम से आ रहा है। ऐसे में 4 दिसंबर से पछुआ का रुख दक्षिण पश्चिम से बदलकर वापस उत्तर पश्चिम हो जाएगा। हवा के जोर पकड़ने से जिले में सर्दी बढ़ेगी।
दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है। दक्षिण भारत में बने दबाव और चक्रवात की वजह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं का असर बढ़ सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह प्रभाव विशेष रूप से महसूस किया जा सकता है, जिससे सर्दी की तीव्रता में इजाफा हो सकता है।
बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग?
दिसम्बर में पश्चिमी विक्षोभ आएगा भी तो यूपी तक असर कम रहेगा। ऐसे में बारिश की सम्भावना भी न्यूनतम है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फेंगल तूफान का यूपी में सीधा असर देखने को नहीं मिलेगा।
Hindi News / Lucknow / नवंबर ने तोड़ा 103 सालों का रिकॉर्ड, दिसंबर में बारिश या ठंड? जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट