Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (23rd January 2022) : यूपी के तेल तिलहन बाजार में सरसों की डिमांड बढ़ने के चलते तेल के दामों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि इसके बावजूद बाजार निवेशकों की भरमार देखने को मिल रही है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह सरसों का उत्पादन है। कृषि विभाग के अधिकारियों कहना है कि इस वित्त वर्ष में सरसों का उत्पादन दोगुना हुआ है। इसलिए सरसों के तेल ज्यादा ऊपर नहीं जाएंगे। बाजार में रहे दाम कुछ दिनों के लिए है। इसलिए आगामी दिनों में सरसों का तेल फिर से अपने निचले स्तर पर पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में आई जोरदार गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता यूपी के बाजार में 23 जनवरी को सरसों का तेल 168 रुपये प्रति लीटर के अधिकतम स्तर पर खुला है। जबकि 22 जनवरी को गाजियाबाद के वायदा बाजार में सरसों के तेल 167 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 21 जनवरी को शामली के वायदा बाजार में सरसों का तेल 168 रुपये था। 20 जनवरी को गोंडा में 179 रुपये तो गाेंडा में ही 19 जनवरी को 181 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह 18 जनवरी को कानपुर में 180 रुपये, 17 जनवरी को कानपुर में ही 181 रुपये और 14, 15 व 16 जनवरी को गोंडा में सरसों के तेल 181.50 रुपये प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में 58 रुपये की सबसे बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें आज के ताजा भाव सरसों के तेल के न्यूनतम भाव 23 जनवरी को मैनपुरी में 142 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 22 जनवरी को अलीगढ़ में 143 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं, 21 जनवरी को अलीगढ़ में ही 144 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। 20 जनवरी को कासगंज में 142 रुपये और 18 व 19 जनवरी को बुलंदशहर में 146 रुपये था। इसी तरह हाथरस में 17 जनवरी को 142 रुपये, अलीगढ़ में 16 जनवरी को 144 रुपये, शाहजहांपुर में 15 जनवरी को 151 रुपये, पीलीभीत में 14 जनवरी को 151 रुपये और 13 जनवरी को मैनपुरी में 144 रुपये थे।