जनाक्रोश रैली में मुलायम हुए आक्रोशित, कहा- आप न आएं हमारी सभा में, शिवपाल ने दी पर्ची
शिवपाल सिंह यादव की जनाक्रोश रैली में समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पहुंच सभी को हैरान तो किया ही, लेकिन अपने संबोधन में वह कई दफा समाजवादी पार्टी का ही प्रचार करते दिखे।
लखनऊ. शिवपाल सिंह यादव की जनाक्रोश रैली में समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पहुंच सभी को हैरान तो किया ही, लेकिन अपने संबोधन में वह कई दफा समाजवादी पार्टी का ही प्रचार करते दिखे। इस दौरान उन्होंने जहां खुद के रक्षा मंत्री रहते हुए चीन और पाकिस्तान को दिए गए जवाब का जिक्र किया, वहीं दूसरी तरह सम्बोधन में वहां आए कुछ समर्थकों से वे नाराज भी दिखे।
ये भी पढ़ें- जनाक्रोश रैैली में मुलायम सिंह यादव की सरप्राइज एंट्री ने सभी को चौकाया, शिवपाल को नहीं थी उम्मीद हमारे जवानों ने चीनियों को पटक-पटक कर मारा था- मुलायम सिंह यादव रविवार को रक्षा मंत्री के अंदाज में दिखे और कहा कि रक्षा मंत्री रहते लोकसभा ने जब मैनें भाषण दिया तो उसके बाद सासंदों व कई विधायकों ने हमें बधाई दी। बाद में प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी। सीमा पर देश के लिए हमारे नौजवान शहीद हुए। हमें उनपर गर्व है, दुनिया में सबसे बहादुर सेना हमारी भारतीय सेना है, वो पीछे नहीं हटेंगे। पाक हो या चीन हो हमारे जवान पीछे नहीं हटे। हमारे जवानों ने चीनियों को पटक-पटक कर मारा था।
मुलायम सिंह यादव अपने सम्बोधन के दौरान समाजवादी पार्टी की बढ़ाई करते दिखे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बड़ा श्रम किया है। समाजवादी पार्टी प्रगति करेगी और समाजवादी पार्टी के नौजवान लड़ेंगे। सपा सबको समान मानती है और सबको साथ लेकर चलती है। देश को मजबूत करना है, किसानों को मजबूत करना है, गरीबी को हटाना है।
Mulayam IMAGE CREDIT: Patrikaपर्ची पढ़ने पर प्रसपा का लिया नाम- मुलायम इस दौरान सपा का गुणगान करने में इतने व्यस्त हो गए कि शिवपाल सिंह यादव को बीच में आकर उन्हें पर्ची पकड़ानी पड़ी जिसे पढ़कर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का नाम लिया। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील पार्टी प्रगति करेगी। शिवपाल बहुत मजबूत नेता है। इमेरजेंसी के दौरान भी शिवपाल लड़े थे। इसी बीच समर्थक के शोर को सुन उन्होंने शिवपाल ने इसका कारण पूछा जिसपर शिवपाल ने कहा वो चाह रहे हैं कि आप मेरे सर पर हाथ रखकर मुझे आशीर्वाद दें। मुलायम ने तुंरत ऐसा ही किया।
Mulayam IMAGE CREDIT: Patrikaआप सभा ने न आए, तो सभा अच्छी होगी- इस दौरान रैली में खड़े कुछ लोगों के हुड़दंग से मुलायम विचलित दिखे और आक्रोषित हो उन्होंने उनसे पूछा कि क्या आप उन आचार्य नरेंद्र देव, भीमराव अम्बेडकर आदि को जानते हैं। आप नहीं जानते है, तो आप कभी भी नेता नहीं बन सकते। ऐसी रैली में आप जैसे लोग न आएं। हमारी सभा में न आया करें, तो हमारी सभा अच्छी होगी।
Hindi News / Lucknow / जनाक्रोश रैली में मुलायम हुए आक्रोशित, कहा- आप न आएं हमारी सभा में, शिवपाल ने दी पर्ची