भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इस बीच सुबह और शाम को लोगों को ठंडे मौसम का भी अहसास हो रहा है। आईएमडी की मानें तो 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना नहीं है।
इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।