scriptस्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बाढ़ग्रस्त जनपदों के लिए रवाना किया भाजपा का चिकित्सकीय दल | Minister Siddharthnath Singh Flag off Doctors team | Patrika News
लखनऊ

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बाढ़ग्रस्त जनपदों के लिए रवाना किया भाजपा का चिकित्सकीय दल

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए डाॅक्टरों की टीम को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

लखनऊSep 03, 2017 / 04:36 pm

Laxmi Narayan

Siddharthnath Singh
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय से रविवार की सुबह प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए डाॅक्टरों की टीम को झण्डी दिखाकर रवाना किया। डाक्टरों की यह टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फैली बीमारियों से वहां की जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बीमारियों से ग्रस्त लोगों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध करायेंगी। लखनऊ से चार डाक्टरों को चार जनपदों के लिए रवाना किया गया है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सकीय दल की 4 टीमें विभिन्न जनपदों में चलाए जा रहे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से बाढ़ पीड़ितजनों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए भेजी जा रही है। पहला दल डाक्टर अभय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बलरामपुर जिले में, दूसरा दल डाक्टर वैभव खन्ना के नेतृत्व में बाराबंकी जिले में, तीसरा दल डाक्टर आर ठुकराल के नेतृत्व में सीतापुर जिले में और चौथा दल डाक्टर मनोज मिश्रा एवं डाक्टर विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में गोण्डा जिले में भेजा गया है।

कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भेजे जा रहे चिकित्सीय दल बाढ़ पीड़ित लोगों को चिकित्सीय सुविधा और सहायता उपलब्ध कराएँगे। जनपदों के लिए रवाना हुए दल सीतापुर में विधायक ज्ञान तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष आनन्द दीक्षित के नेतृत्व में, गोण्डा में जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में, बलरामपुर में जिलाध्यक्ष राकेश सिंह एवं जिला महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में तथा बाराबंकी में जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ टोली बनाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में सहायता करेंगे।

Hindi News / Lucknow / स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बाढ़ग्रस्त जनपदों के लिए रवाना किया भाजपा का चिकित्सकीय दल

ट्रेंडिंग वीडियो