मरी माता शक्तिपीठ मंदिर में आस्था की भीड़
हिमालय की तलहटी में बसे बहराइच जिले में बहने वाली पावन सरयू नदी के तट
पर स्थित मरी माता शक्तिपीठ मंदिर जिले के प्रवेश द्वार की सीमा पर स्थति
है।
बहराइच. हिमालय की तलहटी में बसे बहराइच जिले में बहने वाली पावन सरयू नदी के तट पर स्थित मरी माता शक्तिपीठ मंदिर जिले के प्रवेश द्वार की सीमा पर स्थति है। इस मंदिर की चौखट पर माथा टेकने दूर-दूर से सीमावर्ती कई जिलों के भक्त हजारों की तादात में बड़ी आस्था से आते हैं।
बहराइच जिले के इस शक्तिपीठ मंदिर पर प्रत्येक सोमवार के दिन दर्शनार्थियों का भारी हुजूम उमड़ता है। प्रत्येक सोमवार के दिन इस मंदिर की चौखट पर बाकायदा विशाल मेला लगता है जहाँ पर लोग अपनी मान्यताओं के मुताबिक कथा प्रवचन मुंडन जनेऊ संस्कार आदि जैसे तमाम मांगलिक कार्यों का अनुष्ठान आदि करते हैं।
जनश्रुतियों के मुताबिक इस शक्तिपीठ की चौखट पर 5 सोमवार दर्शन मात्र से भक्तों की तमाम मनोकामनाएं अपने आप ही पूरी हो जाती हैं, इसलिए लोगों की जिले में इस शक्तिपीठ पर गहरी आस्था है। नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों का भारी हुजूम इस दरबार में दिखाई पड़ा।
Hindi News / Lucknow / मरी माता शक्तिपीठ मंदिर में आस्था की भीड़