मौसम विभाग का 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मानसून के दोबारा आते ही राजधानी लखनऊ में धीमी-धीमी बरसात बुधवार को तेज हो गई। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं, अगले 3 दिनों तक बरसात की संभावनाएं हैं। 50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली की चमक के साथ लखनऊ समेत 25 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, बदायूं, मैनपुरी, बरेली, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ , उन्नाव , बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या जिले शामिल हैं।
बहराइच जिले में दूसरे नम्बर की बरसात :- मौसम विभाग के आंकड़ों की अगर बात करें तो, बीते 24 घंटे में यूपी के सभी जिलों में सबसे ज्यादा बरसात गोरखपुर में 114.6 एमएम दर्ज की गई। फिर दूसरे नंबर पर बहराइच जिला आता है जहां 109.8 एमएम बरसात हुई है। आंकड़ों के अनुसार, बांदा में 64 एमएम, अलीगढ़ में 47.2 एमएम और सुल्तानपुर में 43 एमएम बरसात हुई है।