राम स्तुति से राममय हो उठा जीबीसी 4.0
बिरजू महाराज कथक संस्थान की संजीवनी श्रीवास्तव, अत्रांशी सिंह, जयश्री श्रीवास्तव, जाह्नवी तिवारी, वैदेही बाथम आदि कलाकारों ने राम स्तुति पर कथक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर पूरे माहौल को राममय कर दिया। प्रस्तुति निर्देशन सरिता श्रीवास्तव और नृत्य निर्देशन राजेंद्र गंगानी का रहा।
यूपी की संस्कृति का दीदार कर अभिभूत हो उठे आगंतुक
जीबीसी 4.0 में देश के अनेक कोने से आए आगंतुकों ने एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक यूपी की संस्कृति का दीदार किया। यहां के लोकनृत्य देखकर हर कोई बोल उठा-अद्भुत। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के गेट नंबर-एक पर मथुरा के राजेश शर्मा व उनकी टीम के सदस्यों ने मयूर लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
1090 चौराहे पर आजमगढ़ के उमेश कन्नौजिया व उनकी टीम का धोबिया लोक नृत्य देखने रुके राहगीरों ने करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की।
गाजीपुर के सल्टूराम धोबिया लोक नृत्य ने सबका मन मोहा