मंत्री सतीश द्विवेदी का कारनामा, नौकरी के लिए लाठी खा रहे यूपी के युवाओं का है घोर अपमान : संजय सिंह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने ट्विट के जरिए योगी सरकार को कहाकि, पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान 1621 शिक्षकों की मौत सरकारी निष्ठुरता का शिकार न हो। उन्होंने ड्यूटी का कर्तव्य निभाया। अब उप्र सरकार लीपापोती न करके सभी मृत शिक्षकों, कर्मियों के परिवारों को 1 करोड़ मुआवजा व एक आश्रित को नौकरी दे। ये सच्ची श्रद्धाजंली होगी।
मध्य वर्ग को राहत देने का आग्रह :- इससे पूर्व भी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को तमाम मुद्दों पर अपनी राय दी और कुछ उपाय भी बताए। उन्होंने कहाकि, बढ़ती महंगाई, निजी अस्पतालों द्वारा लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार बंदी से हुए नुकसान से मध्य वर्ग जूझ रहा है। कई लोगों को कर्ज लेने, एफडी तुड़वाने, भविष्य निधि का पैसा निकालने जैसे कदम उठाने पड़े हैं। मैंने योगी जी को पत्र लिखकर मध्य वर्ग को राहत देने का आग्रह किया है।