scriptUP Tourism:  लखनऊ-प्रयागराज की गलियां अब दिखेंगी 3D मेटावर्स पर, प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों का होगा ऑडियो टूर | Lucknow-Prayagraj streets will now be seen 3D Metaverse, there will be an audio tour of 100 major places state | Patrika News
लखनऊ

UP Tourism:  लखनऊ-प्रयागराज की गलियां अब दिखेंगी 3D मेटावर्स पर, प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों का होगा ऑडियो टूर

UP Tourism: उत्तर प्रदेश सरकार अब डिजिटल तकनीक के जरिए राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर लखनऊ और प्रयागराज के 1500 प्रमुख पर्यटन स्थलों को 3D मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा।

लखनऊSep 21, 2024 / 03:15 pm

Ritesh Singh

UP Tourism

UP Tourism

UP Tourism: योगी सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को 3D मेटावर्स प्लेटफॉर्म और ऑडियो टूर पोर्टल के जरिए पर्यटकों के लिए डिजिटल रूप से सुलभ बनाया जा रहा है। इस अत्याधुनिक परियोजना के तहत लखनऊ और प्रयागराज के 1500 प्रमुख स्थलों का 360-डिग्री पैनोरमिक डेटा एकत्र कर, उन्हें जियो-रेफरेंस मैप्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, क्यूआर कोड इनेबल्ड ऑडियो टूर की सुविधा से प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों का वर्चुअल भ्रमण भी जल्द ही संभव होगा।
यह भी पढ़ें

ANTF का बड़ा एक्शन: 3 साल में 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जब्त, 469 गिरफ्तार

मेटावर्स के जरिए वर्चुअल अनुभव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुसार, पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण लखनऊ और प्रयागराज शहरों की 1500 प्रमुख जगहों का 3D मेटावर्स अनुभव तैयार किया जाएगा। इसके लिए 360-डिग्री पैनोरमिक डेटा संकलित कर उसे एक इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इन जगहों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि पर्यटक आभासी दुनिया में इन जगहों का सजीव अनुभव कर सकें। एक वेब और मोबाइल एप्लिकेशन का भी निर्माण किया जाएगा, जो पर्यटकों को लखनऊ और प्रयागराज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का वर्चुअल टूर उपलब्ध कराएगा।

1500 लैंडमार्क्स का 360-डिग्री पैनोरमिक डेटा संग्रहण

लखनऊ और प्रयागराज में 1500 महत्वपूर्ण स्थलों के 360-डिग्री पैनोरमिक दृश्य संकलित किए जाएंगे। इन स्थलों में ऐतिहासिक धरोहरें, मंदिर, बाजार, और पर्यटन स्थल शामिल होंगे। प्रमुख हेरिटेज स्थानों में लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा, चिकनकारी हब और प्रयागराज के कुंभ मेले के घाटों, हनुमान मंदिर, और अन्य धार्मिक स्थलों को डिजिटल रूप में दर्शाया जाएगा। इस वर्चुअल टूर के जरिए पर्यटक इन जगहों का आभासी दौरा कर सकेंगे, जिससे पर्यटन का अनुभव नए आयाम तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News: अक्टूबर से UPSRTC में कंडक्टर और ड्राइवरों की भर्ती शुरू

100 स्थलों के लिए ऑडियो टूर की सुविधा

पर्यटकों के लिए क्यूआर कोड इनेबल्ड ऑडियो टूर पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों पर ध्वनि आधारित भ्रमण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, श्रावस्ती, लखनऊ और आगरा सहित प्रमुख शहरों के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर यह ऑडियो टूर होगा। पर्यटक अपने स्मार्टफोन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर इन स्थलों की जानकारी ऑडियो के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज के पब्लिक लाइब्रेरी, इलाहाबाद म्यूजियम, चंद्रशेखर आजाद पार्क, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कपिलवस्तु के स्तूप जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों को इस सुविधा में शामिल किया जाएगा।

पर्यटन को नया आयाम देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश को देश का ‘मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन’ बनाने की दिशा में यह कदम न केवल पर्यटन के विकास में मदद करेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी एक नया आयाम देगा। यह परियोजना पर्यटकों को उनके घर बैठे प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का आभासी अनुभव कराएगी और उन्हें वास्तविकता के करीब लाने का प्रयास करेगी। ऑडियो टूर और मेटावर्स जैसी नई तकनीकें पर्यटन को और अधिक सुलभ और आकर्षक बनाएंगी।
यह भी पढ़ें

UP Electricity Tariff: यूपी में महंगा हो सकता है विद्युत कनेक्शन UPPCL ने बढ़ाए चार्ज का प्रस्ताव

अत्याधुनिक तकनीक से सजीव चित्रण

परियोजना के तहत सभी स्थलों का डेटा और कंटेंट इस तरह से तैयार किया जाएगा कि पर्यटक उन स्थानों का अनुभव वास्तविक रूप से कर सकें। इस तकनीक से न केवल पर्यटन स्थलों का बेहतर प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि देश-विदेश के पर्यटक भी उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Mango Farming: ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर बनाएंगे आम की उपज और गुणवत्ता सुधारने का रोडमैप

यह परियोजना उत्तर प्रदेश में पर्यटन को डिजिटल युग में ले जाने की एक बड़ी पहल है। लखनऊ और प्रयागराज के प्रमुख स्थलों का 3D मेटावर्स और क्यूआर कोड इनेबल्ड ऑडियो टूर पर्यटकों को एक अनोखा और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। इससे न केवल राज्य के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी।

Hindi News/ Lucknow / UP Tourism:  लखनऊ-प्रयागराज की गलियां अब दिखेंगी 3D मेटावर्स पर, प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों का होगा ऑडियो टूर

ट्रेंडिंग वीडियो