scriptमहामारी के दौर में शुरू हुई ऑक्सीजन लंगर सेवा, इस नंबर पर करें कॉल, संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क मिलेगा सिलेंडर | lucknow gurudwara launch free oxygen lungars during pandemic | Patrika News
लखनऊ

महामारी के दौर में शुरू हुई ऑक्सीजन लंगर सेवा, इस नंबर पर करें कॉल, संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क मिलेगा सिलेंडर

Corona Virus में कई लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बिना स्वार्थ और प्रेम के लोग इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का सहारा बन रहे हैं

लखनऊMay 11, 2021 / 10:27 am

Karishma Lalwani

Oxygen Lungar Sewa

Oxygen Lungar Sewa

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) में कई लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बिना स्वार्थ और प्रेम के लोग इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का सहारा बन रहे हैं। कोई बेड सुविधा उपलब्ध करा रहा है, तो कोई भोजन देकर क्वारंटाइन संक्रमितों की सेवा कर रहा है। राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग गुरुद्वारे में भी ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की गई है। घर में क्वारंटाइन संक्रमितों के लिए यह निशुल्क सेवा शुरू की गई है। गुरुद्वारे के अध्यक्ष निर्मल सिंह का कहना है कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकता है। ऑक्सीजन लेने के लिए इसकी उपलब्धता की जानकारी लेकर ही सेंटर पर आएं। खाली जम्बो साइज सिलेंडर साथ लेकर आने पर ही भरा हुआ सिलेंडर दिया जाएगा।गुरुद्वारे द्वारा सिर्फ निशुल्क ऑक्सीजन ही नहीं दिया जा रहा बल्कि संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क वाहन सुविधा भी दी जा रही है।
दस्तावेज दिखाकर प्राप्त करें सेवा

– डॉक्टर का पर्चा (पर्चे में ऑक्सीजन सिलेंडर का जिक्र हो)

– आवेदन पत्र

– मरीज का आधार कार्ड और कोविड रिपोर्ट

– जांच रिपोर्ट की दो कॉपी
– परिवार के दो सदस्यों का नंबर

इन नंबरों पर करें कॉल

– विशाल अग्रवाल-9554522225

– निर्मल सिंह -9670888333

ये भी पढ़ें: आईआईटी के वैज्ञानिक का दावा, अक्टूबर में शुरू होगी कोरोना की तीसरी लहर, समझाया आर नॉट वैल्यू का गणित

Hindi News / Lucknow / महामारी के दौर में शुरू हुई ऑक्सीजन लंगर सेवा, इस नंबर पर करें कॉल, संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क मिलेगा सिलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो