scriptलखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट | Lucknow Friday Several districts Rain Glowing clouds weather Alert | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट

Lucknow weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ आस-पास के कई जिलों में शुक्रवार 12.30 बजे के बाद भारी बारिश हुई

लखनऊApr 29, 2021 / 02:15 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट

लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट

लखनऊ. Lucknow weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ आस-पास के कई जिलों में शुक्रवार 12.30 बजे के बाद भारी बारिश हुई। जमकर हवाएं चलीं और बादल भी खूब गरजे। मौसम विभाग ने आने वाली चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे कुछ मुरझा से गए।
हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मौसम विभाग का एक व दो मई को तेज हवा संग बारिश का अलर्ट

बारिश से राहत मिली :- वैसे तो राजधानी लखनऊ में पारा अपने पूरे शबाब पर है। तेज गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। अप्रैल खत्म होने वाला है। पर शुक्रवार को अचानक बारिश हो जाने से राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में लोग चौंक गए। और बारिश हो जाने के बाद गरमी से लोगों को भारी राहत मिली। और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी कुछ बारिश हो जाए, जिससे इस गरम मौसम से छुटकारा मिल सके।
गेहूं की फसल का ख्याल रखें :- कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञानी डा. यूपी शाही ने बताया कि मौसम के अनुसार ही अपने कृषि कार्य को करें। मुख्य तौर पर गेहूं की फसल को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।
बढ़ रहा है तापमान :- लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा था, वही न्यूनतम पारा 23.4 डिग्री रहा, हालांकि यह .3 डिग्री ही अधिक रहा है। लखनऊ में आज सुबह से मौसम सुहावना है। बादल और सूरज में लुकाछिपी चल रही है। गुरुवार को 11 बजे करीब तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। उधर मेरठ और आसपास के जिलों में इन दिनों तापमान में लगातार वृद्धि जारी है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो