मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट यूपी के बुंदेलखंड में बांदा है। बांदा जेल का नाम सुन कैदी की रूह कांप जाती है। सुरक्षा की नजर से यह बेहद सुरक्षित जेल है। बांदा जेल की कुल क्षमता 600 कैदियों की है पर इस वक्त जेल में 1200 कैदी बंद हैं। पांच बार विधायक व बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की जिस बैरक नंबर-15 में रखा जाएगा, उसमें कुंडा के राजा भैया, इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद, शीलू हत्याकांड के आरोपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी और नोएडा का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी रह चुके हैं।
सबसे सुरक्षित बैरक नंबर 15 :- इसके अलावा बांदा जेल में बड़े-बड़े माफिया, डॉन, चंबल के मशहूर डकैत सजा काट चुके हैं। बांदा जेल में डकैत ददुआ, सात लाख के इनामी बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह जैसे डकैतों की गैंग के कई सदस्य बंद हैं। मुख्तार अंसारी के लिए बांदा जेल नई नहीं है। वर्ष 2017 में भी मुख्तार अंसारी बांदा जेल बंद थे। उस वक्त भी मुख्तार को 15 नंबर बैरक में रखा गया था। जानकारों का कहना है कि बांदा जेल की सबसे सुरक्षित बैरक नंबर 15 है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :- बांदा जेल में मुख्तार की एंट्री से पहले सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जांच की गई। कहीं कोई खामी न रहे इसका निरीक्षण करने के लिए आईजी, डीएम आनंद कुमार सिंह और एसपी डॉ. एसएस मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ जेल परिसर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। जेल बाउंड्रीवॉल पर हर 10 से 15 फिट की दूरी पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है।