यूपी में फिर बढ़ गए कोरोना मरीज, आंकड़ा 35 हजार के पार, 298 की मौत पहले सात शहरों में होगा वैक्सीनेशन UP Seven cities Vaccination :- उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य 7 जनपदों में शुरू किया जाएगा। जिन जनपदों में 9000 से ज्यादा सक्रिय मामलें हैं, वैक्सीनेशन पहले वहीं शुरू होगा। इन जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं।
वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर :- सिद्धार्थनाथ सिंह वैक्सिनेशन के लिए बनी कमिटी के सदस्य सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि, यूपी सरकार वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर करेगी। हम पहले चरण में 4 करोड़ डोज के लिए टेंडर जारी करेंगे। इसकी प्रक्रिया 10 दिन में पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु के लगभग 9 करोड़ लोग हैं जो वैक्सिनेशन के दायरे में आते हैं।
वैक्सीन का वेस्टेज न्यूनतम हो : सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, यूपी में वैक्सीनेशन अभियान के लिए चार करोड़ और बाद में नौ करोड़ वैक्सीन खरीदेगी। एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए सरकार ने पहले ही एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे रखा है। इसके लिए सरकार को 50-50 लाख कोवैक्सीन व कोविशील्ड शुक्रवार तक मिल जाएगी। सीएम योगी ने कहाकि, यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन का वेस्टेज न्यूनतम हों। यूपी सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के हर नागरिक का निशुल्क वैक्सीनेशन हो। प्रदेश में पहले चार और फिर चार करोड़ लोगों को वैक्सीन लगनी है।
1,01,49,009 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ :- यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, यूपी में बीते 24 घंटे में अब तक 1,01,49,009 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 22,33,929 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चल रहा है। शनिवार को 106 दिन पूरे हो गए। इस अवधि में देशभर में टीके की कुल 14.5 करोड़ डोज दी गई।