सीएम योगी का लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में वर्क फ्रॉम होम का आदेश बीते 24 घंटे में नए 15353 कोरोना वायरस केस :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15353 केस आए हैं। रविवार को कोरोना वायरस ने नए मरीजों के मिलने का नया रिकार्ड कायम किया। वहीं बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक 4444 नए संक्रमित केस लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में अब 71241 व लखनऊ में 20195 एक्टिव केस हैं।
दूसरे नम्बर पर आया वाराणसी :- बीते 24 घंटे में लखनऊ के बाद वाराणसी 1740, प्रयागराज 1565, कानपुर में 881 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर आठ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बरेली व बांदा में 221-221, गौतमबुद्धनगर(नोएडा) में 219, चंदौली में 214, रायबरेली व मिर्जापुर में 21-210, मुरादाबाद में 188, सुल्तानपुर में 168, जौनपुर में 162, गाजियाबाद में 155, मुजफ्फरनगर में 152, गाजीपुर में 142, आगरा व सहारनपुर में 140-140, मथुरा में 138, ललितपुर व सोनभद्र में 133-133, गोंडा में 126, बाराबंकी में 105, बहराइच में 103 तथा सीतापुर में 102 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की स्थिति बेहद भयावह बन गई है।
मास्क न लगाने वालों को बक्शे नहीं तत्काल जुर्माना लगाएं : सीएम योगी कुल 3.67 करोड़ की जांच :- बीते 24 घंटे में 2.03 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.67 करोड़ लोगो की जांच हो चुकी है।