मौसम विभाग का 3 मई से 7 मई तक आंधी और बारिश का अलर्ट यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के जिलाधिकारी को आकाशीय बिजली से दिवंगत के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आकाशीय बिजली से घायल व्यक्तियों के समुचित चिकित्सा प्रबन्ध किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
चित्रकूट में आकाशीय बिजली से दो मरे :- चित्रकूट में रविवार शाम अचानक धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबादी होने से मौसम बदल गया।मानिकपुर के कोटाकंदैला गांव बूंदा-बांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से से खेत व आस—पास मौजूद छह लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को एंबुलेंस के जरिए मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने आशीष और रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।