साफ हवा कितनी गंदी हुई इसे जानने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index level) से इसका पता करते हैं। देश में एक्यूआई छह श्रेणी में बांटा गया है। 0-50 के बीच की वायु सबसे शुद्ध होती है। जैसे ही उसकी रेंज 201-300 के बीच पहुंचती है तो वह ‘खराब’ मानी जाती है। इसके बाद तो हालात खराब ही होते जाते हैं। वायु प्रदूषण की गुणवत्ता इन आठ कारकों पीएम10, पीएम 2.5, NO2, SO2, CO2, O3, और NH3 Pb निर्भर होती है। पीएम 10 का सामान्य लेवल 100 एमजीसीएम व पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम से जरा सा भी अधिक हुआ तो नुकसानदायक हो जाता है। ये सभी कई गंभीर बीमारियों के जन्मदाता हैं।
यूपी सरकार ने पराली जलाने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया है। साथ ही और किसानों को लुभाने के लिए पराली और गोबर से किसानों की कमाई हो सके इसलिए पूरे प्रदेश में 125 कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट लगा रही है। रोज करीब 666 टन गैस का उत्पादन होगा। जिसस काफी आय होगी। वहीं सरकार ने पराली के बदले किसानों को गोबर से बनी शुद्ध खाद देने की योजना भी बनाई है। वाहन और इंडस्ट्रीज से होने वाले प्रदूषण रोकने के लिए भी सख्त प्रावधान किए हैं। पर सब कुछ सरकार नहीं कर सकती है, जानलेवा प्रदूषण रोकने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा। उसे जिम्मेदार बनना होगा। और जो संभव हो सके उस करना होगा। आखिरकार शुद्ध हवा, जीवन है। (संकुश्री)